16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बैड टच’ पर भड़के अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

मामला प्रकाश में आते ही अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा. वे स्कूल में हंगामा करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति हुगली. उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत हिंदमोटर स्थित एक निजी नर्सरी स्कूल में ढाई साल के एक बच्चे के साथ बैड टच का आरोप लगा है. मामला प्रकाश में आते ही अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा. वे स्कूल में हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रिंसिपल के पति को थप्पड़ भी जड़ दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और आरोपी सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया. पीड़ित बच्चे के घरवालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बच्चा स्कूल जाने से डर रहा था. कारण पूछने पर उसने बताया कि स्कूल के एक अंकल ने उसे गलत तरीके से छुआ. इससे गुस्साए अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल में हंगामा कर दिया. प्रिंसिपल रिमी चौधरी और उनके पति ने अभिभावकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन अभिभावकों ने प्रिंसिपल के पति को थप्पड़ जड़ दिया. प्रिंसिपल रिमी चौधरी का कहना है कि स्कूल में बच्चों की देखभाल करने वाली सभी कर्मचारी महिला हैं. सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया, लेकिन कहीं कुछ पकड़ में नहीं आया. पुलिस को भी फुटेज दिखाये गये. चूंकि आरोप गंभीर है. इसलिए आरोपी सुरक्षा गार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उधर, पुलिस का कहना है कि यदि पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराता है, तो आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें