तीन महीने से मिड डे मील बंद, अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

इससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल के जिस कक्ष में मध्याह्न भोजन बनता था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:15 AM

पुरुलिया. जिला के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के हरामाडी प्राथमिक विद्यालय में बीते तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे विद्यार्थियों के अभिभावक काफी नाराज हैं. मंगलवार को सुबह अभिभावकों ने वहां पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधान शिक्षक व अन्य दो अध्यापकों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया. गुस्साये अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. बताया गया है कि उक्त प्राइमरी स्कूल में 44 विद्यार्थी पढ़ते हैं, लेकिन बीते तीन माह से स्कूल में विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. इससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल के जिस कक्ष में मध्याह्न भोजन बनता था.

, वो काफी जर्जर हो चुका है. कमरे की छत से कंक्रीट टूट कर झरने-गिरने लगा है. स्थिति की गंभीरता से स्कूल के प्रधान शिक्षक को उच्चाधिकारियों को अवगत कराना था.

बताना था कि ऐसे कक्ष में भोजन बना कर बच्चों को देने से वे बीमार पड़ सकते हैं. अभिभावकों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद स्कूल के प्रधान शिक्षक ने स्थिति की गंभीरता से संबद्ध विभाग के उच्चाधिकारियों को कुछ नहीं बताया. इसलिए यहां कुछ भी नहीं किया गया. मसले के शॉर्टकट हल के तौर पर बीते तीन माह से मिड डे मील ही पकाना बंद कर दिया गया.

इस बाबत पूछने पर स्कूल के प्रधान शिक्षक तुलसीपद रुईदास ने बताया कि मध्याह्न भोजन वाला कमरा जीर्ण-शीर्ण हो चुका है. कभी भी छत टूट कर नीचे गिर सकती है. इसलिए मध्याह्न भोजन बनाना मुश्किल हो गया है. सफाई दी कि स्कूल भवन की स्थिति से संबद्ध अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, पर अभी तक कुछ नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version