मृत चिकित्सक के अभिभावक चाहते हैं फिर से हो ट्रायल
उन्होंने अधिवक्ता तड़ित ओझा से मामले में अपने अगले कदम के बारे में चर्चा की.
कोलकाता. आरजी कर कांड में दोषी संजय राय को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद भी मृतका के माता-पिता री-ट्रायल अर्थात मामले की नये सिरे से सुनवाई चाहते हैं. रविवार को मृत जूनियर महिला डॉक्टर के माता-पिता मालदा निवासी उस वकील के घर गये, जो उनकी बेटी का मामला देख रहे हैं. उन्होंने अधिवक्ता तड़ित ओझा से मामले में अपने अगले कदम के बारे में चर्चा की. आरजी कर मामले की अगली सुनवाई कलकत्ता उच्च न्यायालय में पांच फरवरी को होनी है. अधिवक्ता तड़ित ओझा ने कहा कि पांच फरवरी को उच्च न्यायालय में मामले की पुनः सुनवाई की जोरदार मांग उठायी जायेगी. हमने मृतका के परिवार के साथ चर्चा की है. मामले की सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट में पांच फरवरी को होगी. हम पुनः सुनवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि संजय राय अकेले घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. इसमें और भी लोग शामिल है. असल अपराधी सामने आने चाहिए और सबको सजा मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है