मृतका के माता-पिता ने की संजय को फांसी देने की मांग

शनिवार को मामले को हुई सुनवाई के दौरान मृत डॉक्टर के माता-पिता के अधिवक्ता ने सियालदह कोर्ट में उनकी मांग से संबंधित जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:45 AM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता मुख्य आरोपी व कोलकाता पुलिस का पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय को फांसी की सजा चाहते हैं. शनिवार को मामले को हुई सुनवाई के दौरान मृत डॉक्टर के माता-पिता के अधिवक्ता ने सियालदह कोर्ट में उनकी मांग से संबंधित जानकारी दी. साथ ही मामले को लेकर दोनों के वक्तव्य को लेकर करीब 57 पन्नों का दस्तावेज भी सौंपा. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता ने घटना को लेकर कई सवाल रखे हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि उक्त मामले में राय के अलावा और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इस बात का पता लगाने के लिए उन्होंने मामले की सटीक जांच जारी रखने का भी आवेदन किया है. मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version