मृतका के माता-पिता बोले : जांच आधी-अधूरी, खुलेआम घूम रहे अन्य आरोपी
आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्याकांड में सियालदह कोर्ट का फैसला आने से एक दिन पूर्व शुक्रवार को मृत जूनियर महिला चिकित्सक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि जांच मामले की आधी-अधूरी है, क्योंकि इस अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं.
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्याकांड में सियालदह कोर्ट का फैसला आने से एक दिन पूर्व शुक्रवार को मृत जूनियर महिला चिकित्सक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि जांच मामले की आधी-अधूरी है, क्योंकि इस अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं. मृतका के माता-पिता ने कहा कि जब तक उनकी बेटी के लिए इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वे लड़ाई जारी रखेंगे. पिछले साल नौ अगस्त को इस सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में प्रशिक्षु चिकित्सक मृत मिली थी. उसके बाद पूरे देश में जनाक्रोश भड़क गया था.
मृत चिकित्सक की मां ने शुक्रवार को कहा : संजय दोषी है और शनिवार का फैसला उसके खिलाफ होगा. लेकिन बाकी आरोपियों का क्या, जो अभी तक पकड़े नहीं गये हैं? मैं उन्हें खुलेआम घूमते हुए देख सकती हूं. मैंने उन्हें अस्पताल में घूमते हुए देखा है. तो, जांच आधी-अधूरी ही हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि जैविक साक्ष्यों से संजय राय दोषी साबित हुआ है, लेकिन उनका मानना है कि प्रशासन अपराध में शामिल कई अन्य लोगों को बचा रहा है. उन्होंने कहा : सारे सबूत या तो खो गये या मिटा दिये गये. जब (तत्कालीन) पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया था, तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. शव मिलने के बाद सेमिनार हॉल में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाली कथित तस्वीरें सामने आयी थीं.
मृत चिकित्सक की मां ने कहा : मुझे अभी तक नहीं पता चला कि मेरी बेटी को इस तरह क्यों मारा गया. उसे ऐसा क्या पता चल गया था कि उसे जीने नहीं दिया गया?
ऐसी अटकलें हैं कि कनिष्ठ चिकित्सक की हत्या इसलिए कर दी गयी, क्योंकि उसे कुछ गोपनीय बातों का पता चल गया था, जिन्हें अधिकारी दबाकर रखना चाहते थे. मृत चिकित्सक के पिता ने भी दावा किया कि जांच आधी-अधूरी है.
उन्होंने कहा : मुझे नहीं लगता कि संजय अकेला था. और भी लोग होंगे, जो इस अपराध में बिल्कुल शामिल थे, लेकिन वे अब भी आजाद हैं. उम्मीद है कि उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा और उनका अपराध साबित होगा. तब तक, न्याय नहीं मिलेगा.
मृत चिकित्सक के माता-पिता ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और शनिवार को वे अदालत में रहेंगे, जब फैसला सुनाया जायेगा. अगर राय को दोषी ठहराया जाता है, तो अदालत उसे मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा सुना सकती है.
मृत चिकित्सक की मां ने कहा : हम बहुत सामान्य पृष्ठभूमि वाले लोग हैं. हमने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया. वह एक प्रतिभाशाली और बुद्धिमान लड़की थी. मुझे लगता है कि न्याय पाने के लिए हमें अभी लंबा रास्ता तय करना होगा. उन्होंने कहा कि उनके दिन बेटी की तस्वीर के सामने रोते हुए बीत रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है