16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर धरना मंच पर बैठे माता-पिता

आरजी कर कांड में बेटी के लिए न्याय की मांग पर उसके परिजनों ने अब दुर्गापूजा में घोला थाना अंतर्गत सोदपुर के नाटागढ़ में घर के पास ही मंच तैयार कर धरना शुरू किया है, जो दशमी तक चलेगा.

आरजी कर कांड : सोदपुर में पीड़िता के घर के पास बना है धरना मंच

सोदपुर. आरजी कर कांड में बेटी के लिए न्याय की मांग पर उसके परिजनों ने अब दुर्गापूजा में घोला थाना अंतर्गत सोदपुर के नाटागढ़ में घर के पास ही मंच तैयार कर धरना शुरू किया है, जो दशमी तक चलेगा. पीड़िता की मां ने कहा कि कोई भी हमारे धरने में शामिल हो सकता है, लेकिन मंच पर सिर्फ परिजन ही रहेंगे. मंगलवार को ही घर के पास बने मंच पर बैठे पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि वे घर में नहीं पा रहे हैं, बेटी के लिए न्याय की आस लगाये हुए हैं. यहां पर मंच पर ही शोक के रूप में पूजा मनायेंगे. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले उनकी बेटी ने घर में दुर्गापूजा शुरू की थी. प्रतिमा घर के गैरेज में रखी गयी थी. हर साल घर रोशनी से जगमगा उठता था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं. इधर, शाम में भाजपा नेता कौस्तव बागची और सजल घोष, पीड़िता के घर के पास बने धरना मंच पर पहुंचे और पीड़िता के परिवार से मिले.

मृतका के पिता का कहना है कि हर साल घर में रंग-बिरंगी रौशनी होती और ढाक बजता था. लेकिन इस बार न रोशनी है और न ढाक. इस बार बेटी को खोने का गम है. घर के सामने ही धरना मंच पर ही बैठेंगे. जो आना चाहते हैं, आ सकते हैं. लेकिन इस मंच को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें