कमरहट्टी : निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा झुका नगरपालिका ने रोका काम

कमरहट्टी नगरपालिका के सात नंबर वार्ड स्थित धोबिया बागान इलाके में मंगलवार को निर्माणाधीन एक तीन मंजिला इमारत का हिस्सा अचानक झुक गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 1:17 AM

स्थानीय लोगों का आरोप- तालाब पाटकर बनायी जा रही बिल्डिंग

संवाददाता, कमरहट्टी.

कमरहट्टी नगरपालिका के सात नंबर वार्ड स्थित धोबिया बागान इलाके में मंगलवार को निर्माणाधीन एक तीन मंजिला इमारत का हिस्सा अचानक झुक गया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे नगरपालिका कर्मियों ने काम बंद कराया. स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे थे. घटना के बाद से प्रमोटर बिक्कू फरार है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब पाटकर अवैध तरीके से इमारत बनायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, विगत सात माह से इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. बिल्डिंग के पास में स्कूल है. साथ ही आसपास बड़ी संख्या में लोग रहते है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. सोमवार को इमारत का हिस्सा झुक गया था.

मंगलवार को प्रमोटर चाइना कंपनी की मदद से हाइड्रोलिक से इमारत को सीधा करा रहा था. इस दौरान इमारत और झुक गयी.

इधर, नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा है कि बिना नगरपालिका को सूचना दिये अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था. झुकी इमारत को सीधा कराया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है और मामला भी दायर किया गया है. आरोपी प्रमोटर फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version