24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जरी विभाग की छत का हिस्सा गिरा लगाया गया लापरवाही का आरोप

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिरने से स्वास्थ्यकर्मी दहशत में हैं.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिरने से स्वास्थ्यकर्मी दहशत में हैं. घटना गुरुवार दोपहर की है. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एक ओटी की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गुरुवार को दोपहर में अचानक गिर गया. हालांकि, उस समय ऑपरेशन थिएटर बंद होने के कारण कोई मरीज या स्वास्थ्यकर्मी घायल नहीं हुआ है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले कई दिनों से पीडब्ल्यूडी की देखरेख में रेनोवेशन का काम चल रहा है. सर्जरी विभाग के कुछ स्थानों पर मरम्मत किया जा रहा है. इस वजह से छत की सिलिंग गिरा है. हालांकि, छत के निचले हिस्से के गिरने से कोई घायल नहीं हुआ है. इधर, आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों ने प्रबंधन पर अस्पताल के रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सर्जरी विभाग का ऑपरेशन थिएटर लंबे समय से जर्जर अवस्था में है. मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें