प्रशासनिक प्रमुख से फोन पर पार्थ की होती है बात

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान विस्फोटक दावा करते हुए कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी वहां से ही राज्य की प्रशासनिक प्रमुख के साथ लगातार संपर्क में हैं और वह उनसे निरंतर फोन पर बात करते रहते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:49 AM

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया दावाविषैले सलाइन मामले में फर्जी कंपनियों का प्रयोग होने का लगाया आरोप

संवाददाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान विस्फोटक दावा करते हुए कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी वहां से ही राज्य की प्रशासनिक प्रमुख के साथ लगातार संपर्क में हैं और वह उनसे निरंतर फोन पर बात करते रहते हैं. आतंकी यहां के जेलों से ही हमले की साजिश रच रहे हैं. ऐसे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर श्री अधिकारी ने कहा कि पार्थ चटर्जी भी जेल से ही प्रशासनिक प्रमुख से बातचीत करते हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआइ ने तृणमूल सांसद को गिरफ्तार किया था और उनको ओडिशा लेकर चली गयी थी. इसलिए जेल क्या होता है, वह उक्त सांसद को भली भांति का पता है.

वहीं, विषैले सलाइन के मामले में श्री अधिकारी ने कहा कि इस घटना के पीछे बड़ा घोटाला है. फर्जी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपयों का लेन-देन हुआ है. उन्हाेंने कहा कि पूरे मामले केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version