पार्थ चटर्जी की हालत गंभीर, आइसीयू में किये गये शिफ्ट
पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की हालत गंभीर हो गयी है. उन्हें एसएसकेएम (पीजी) के कार्डियोलॉजी आइसीसीयू में स्थानांतरित किया गया है.
कोलकाता. पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की हालत गंभीर हो गयी है. उन्हें एसएसकेएम (पीजी) के कार्डियोलॉजी आइसीसीयू में स्थानांतरित किया गया है. पार्थ चटर्जी को सांस संबंधी समस्या के कारण 20 जनवरी को प्रेसिडेंसी जेल से पीजी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री के रक्त में क्रिएटिनिन का स्तर बहुत अधिक है. पोटेशियम और सोडियम के स्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इसके अलावा दोपहर से ही सीने में दर्द हो रहा था. इसके बाद ईसीजी किया गया और रिपोर्ट की समीक्षा के बाद दोपहर बाद उन्हें कार्डियोलॉजी आइसीसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है