15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी को मिली दो दिनों की पैरोल

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को अदालत के निर्देश पर दो दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया जा रहा है.

मां के निधन के बाद किया था आवेदन

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी

संवाददाता, कोलकाता

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को अदालत के निर्देश पर दो दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. अदालत सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता की मां का निधन बुधवार को हो गया था, जिसके बाद अर्पिता ने अदालत में पैरोल के लिए आवेदन किया था. गुरुवार को एक विशेष अदालत ने सुनवाई के दौरान अर्पिता को दो दिनों के लिए पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है. अदालत के निर्देश पर गुरुवार को शाम 5:30 बजे अर्पिता को कड़ी सुरक्षा के बीच अलीपुर महिला जेल से बेलघरिया स्थित उनके आवास पर पहुंचा दिया गया. अर्पिता के आवास के बाहर महिला पुलिस की टीम 24 घंटे उनकी निगरानी करेगी.

गौरतलब है कि 23 जुलाई 2022 को राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को इडी ने गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें