वारदात वाली रात अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में देर रात तक चली थी पार्टी!

आरजी कर कांड : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ को मिले तथ्यों में हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:04 PM

आरजी कर कांड : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ को मिले तथ्यों में हुआ खुलासा कोलकाता.आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनगार में काट रहा है. सीबीआइ के अधिकारी घटना के पहले और उसके बाद आरोपी की हर गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ को तथ्य मिले हैं कि वारदात वाली रात अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल की छत पर देर रात तक पार्टी चली थी. पार्टी आठ अगस्त की रात करीब नौ बजे से देर रात तक जारी रहने की बात सामने आ रही है. उसी रात पीड़िता अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में ड्यूटी पर तैनात थी. यह हॉस्टल अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के ठीक पीछे है. इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल से ही महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था. अस्पताल के पार्किंग स्थल के दो कर्मचारियों से भी पूछताछ : जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर संजय राय की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में यह पहले ही पता चल चुका है कि आरोपी का अस्पताल में काफी आना-जाना था. इतना ही नहीं, जिन विभागों में उसके जाने की अनुमति नहीं थी, वह वहां भी पहुंच जाता था. गत नौ अगस्त की सुबह जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. ठीक एक दिन पहले यानी आठ अगस्त की रात को आरोपी को बाइक लेकर अस्पताल में आते-जाते देखा गया था. आरोपी की गतिविधियों को लेकर सीबीआइ तमाम तथ्यों को जुटाने की कोशिश में लगी है. इसी बीच, रविवार को अस्पताल के पार्किंग स्थल में काम करनेवाले दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया था. दोनों इस दिन सीबीआइ कार्यालय में हाजिर हुए. बताया जा रहा है कि दोनों घटना वाले दिन ड्यूटी पर थे और उनसे यह जानने की कोशिश की गयी कि आरोपी राय कब आया और कहां गया. उसके साथ कोई और था या नही. आरोपी अस्पताल से अपनी बाइक लेकर कब निकला. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के तथ्यों को लेकर भी उनसे अधिकारियों ने जानना चाहा. हालांकि, जांच के बाबत सीबीआइ ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. क्या है मामला : आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल से गत नौ अगस्त की सुबह एक जूनियर महिला चिकित्सक का शव मिला था. घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मामले की पहले जांच कर रही कोलकाता पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने इस घटना के सिलसिले में अगले ही दिन ही यानी 10 अगस्त को पुलिस के ही एक सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथों में ले ली थी. जांच के लिए अस्पताल पहुंचे अधिकारी रविवार को इस मामले की जांच को लेकर सीबीआइ की एक टीम फिर आरजी कर अस्पताल पहुंची. अधिकारियों ने इमरजेंसी बिल्डिंग के अलावा ब्वॉयज हॉस्टल व अन्य बिल्डिंगों की भी जांच की. सीबीआइ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इंटर्नशिप करनेवाले छात्रों के अलावा कुछ चिकित्सकों से भी पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि सीबीआइ के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इमरजेंसी बिल्डिंग के ठीक पास ब्वॉयज हॉस्टल होने के बावजूद किसी ने घटना से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि क्यों नहीं देखी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर रहे हैं. इस दिन अधिकारियों की टीम के साथ कानून के ऑफिसर भी थे. अधिकारियों ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी जांच की है. साथ ही अस्पताल में सुरक्षा की कमान सीआइएसएफ द्वारा संभाले जाने पर वहां के हालातों की भी समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version