तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को सार्वजनिक मंच से एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक आचरण व एक महिला पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:03 AM

आपत्तिजनक आचरण के लिए दिया गया नोटिस

प्रतिनिधि, बारासात.

उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सभाधिपति व अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को सार्वजनिक मंच से एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक आचरण व एक महिला पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया है.

गौरतलब है कि इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, प्रभात खबर ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. यह मामला तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार को नबान्न में बुलाकर उन्हें शोकॉज नोटिस थमाया गया.

मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में अनुशासन रक्षा कमेटी के सदस्यों की सहमति से शुक्रवार को उन्हें नबान्न बुलाकर शोकॉज नोटिस दिया गया. विधानसभा की अनुशासन समिति ने भी उन्हें फटकार लगायी. हालांकि कितने दिनों में उनसे जवाब देने को कहा गया है, इसका नोटिस में उल्लेख नहीं है.

सूत्रों से पता चला है कि तृणमूल विधायक ने अपनी इस गलती को स्वीकार किया है. गौरतलब है कि गत दिसंबर माह में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नारायण गोस्वामी को सतर्क करते हुए दूसरे विधानसभा क्षेत्र पर नजर नहीं डालने की सलाह दी थी. इसके बाद भी कई विवादित टिप्पणियों में उनका नाम सामने आया. अब अशोकनगर का मामला सामने आते ही पार्टी ने सख्त कदम उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version