कोलकाता. बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस को नेतृत्व अनुब्रत मंडल ही देंगे. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया. मंडल के जेल जाने के बाद से जिले में नेतृत्व को लेकर विभ्रांति पैदा हुई थी. कोर कमेटी का गठन भी किया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुब्रत उर्फ केष्टो पार्टी का जिलाध्यक्ष है. नियम के मुताबिक, वह कोर कमेटी सहित सभी कमेटियों का चेयरमैन है.
हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची जायेंगी ममता :
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह रांची जायेंगी और उसी दिन शाम को कोलकाता वापस लौट आयेंगी. गौरतलब है कि झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन ने स्वयं फोन कर तृणमूल सुप्रीमो को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने समारोह में हिस्सा लेने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है