धर्मतला में 28 से शुरू होगा भाजपा का धरना : सुकांत
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना को लेकर प्रदेश भाजपा ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस मामले को लेकर दुर्गापूजा से पहले भाजपा लगातार आंदोलन के मूड में है. रविवार को कोलकाता के श्यामबाजार में पांच दिवसीय धरना कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरजी कर कांड को लेकर कई कार्यक्रमों की घोषणा की.
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना को लेकर प्रदेश भाजपा ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस मामले को लेकर दुर्गापूजा से पहले भाजपा लगातार आंदोलन के मूड में है. रविवार को कोलकाता के श्यामबाजार में पांच दिवसीय धरना कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरजी कर कांड को लेकर कई कार्यक्रमों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बुधवार से फिर धरना शुरू होगा. इस बार धर्मतला में धरना शुरू होगा. पुलिस से यदि अनुमति नहीं मिलती है, तो वे हाइकोर्ट में जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देतीं, तब तक भाजपा का धरना जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर अदालत से धरना के लिए अनुमति मांगी जायेगी. भाजपा चाहती है कि आरजी कर की घटना को लेकर आंदोलन केवल कोलकाता तक सीमित न रहे, इसे राज्य के अन्य इलाकों में भी पहुंचाना है. मंगलवार को पश्चिम बंग छात्र समाज के नबान्न अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि उक्त दिन भाजपा का कोई कार्यक्रम नहीं है. बता दें कि आरजी कर कांड को लेकर भाजपा ने 16 अगस्त से श्यामबाजार में धरना शुरू किया था. पहले तो पुलिस ने धरना की अनुमति नहीं दी, लेकिन बाद में अदालत से पांच दिनों के लिए धरने की अनुमति मिली.अंतिम दिन धरना मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, सांसद शमिक भट्टाचार्य, रुद्रनील घोष, कौस्तुभ बागची सहित अन्य मौजूद रहे.जन्माष्टमी पर पीड़िता की याद में दीप जलाने की अपील :
सुकांत मजूमदार ने बताया कि बुधवार से धरना के साथ गुरुवार को स्वास्थ्य भवन अभियान होगा. सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा राज्य के अन्य लोगों से मजूमदार ने अपील करते हुए कहा कि आरजी अस्पताल की पीड़िता की याद में सभी दीप जलायें.सीबीआइ को दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसना चाहिए था :
मजूमदार ने साफ किया कि भाजपा का आंदोलन रुकनेवाला नहीं है. धर्मतला में धरना के साथ राज्य भर में आंदोलन होगा. दूसरी ओर संदीप घोष के घर के सामने सीबीआइ द्वारा डेढ़ घंटा इंतजार करने को लेकर पूछे जाने पर मजूमदार ने कहा कि सीबीआइ को इंतजार नहीं कर, दरवाजा तोड़ कर अंदर जाना चाहिए. संदीप घोष जैसे लोगों के घर का दरवाजा तोड़ कर घुसना ही सही है.क्या है भाजपा का कार्यक्रम
बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से राज्य महिला आयोग के कार्यालय में ताला लगाने का आह्वान किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी महिला विधायकों, पूर्व महिला सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी के दफ्तर का घेराव कार्यक्रम भी रखा गया है. सभी जिले के नेताओं को इसे लेकर निर्देश दिया गया है. दो सितंबर को सभी ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन व चार सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मंडल स्तर पर सड़क अवरोध किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है