एस्प्लेनेड स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदा यात्री, सेवा बाधित

बुधवार को एस्प्लेनेड स्टेशन पर एक यात्री ने फिर से मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उक्त घटना बुधवार को शाम चार बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 2:20 AM

संवाददाता, कोलकाता

बुधवार को एस्प्लेनेड स्टेशन पर एक यात्री ने फिर से मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उक्त घटना बुधवार को शाम चार बजे की है. घटना के बाद मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए रोक दी गयी. बताते हैं कि चलती मेट्रो के सामने उक्त शख्स ने छलांग लगा दी.

घटना के बाद पार्क स्ट्रीट से गिरीश पार्क तक मेट्रो सेवाएं बाधित हो गयीं. कार्यालय समय में मेट्रो बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो के सामने कूदने वाले शख्स की उम्र 26 वर्ष है. वह राजस्थान के जयपुर का निवासी बताया जाता है. बताते हैं कि वर्तमान में वह बैरकपुर में अपने भाई के साथ रहता था.

बताते हैं कि प्लेटफार्म नंबर एक से युवक ने दमदम गामी मेट्रो के सामने कूदा था. घटना के बाद घायल युवक को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होते ही युवक के परिवार के सदस्य एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक स्टेशन के एकदम अंतिम छोर पर खड़ा था. ट्रेन के एस्प्लेनेड स्टेशन में प्रवेश करते ही उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवक के साथ एक लड़की भी थी. घटना के बाद वह भागने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version