चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदा यात्री, मौत
घटना सोमवार दोपहर करीब 12:12 बजे की है.
कोलकाता. एक फिर एक यात्री ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बार यह घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई. घटना सोमवार दोपहर करीब 12:12 बजे की है. चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई उक्त घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. मेट्रो के सामने छलांग लगाने वाले व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया. घायल यात्री को मेट्रो अधिकारियों और आरपीएफ कर्मियों ने पास के अस्पताल में भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कारण मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित हो गयी. मेट्रो में मैदान से न्यू गरिया और दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क स्टेशनों तक ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. घटना के बाद मेट्रो की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें देरी से रवाना हुईं. ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गयी. घटना के बाद दोपहर 2.24 बजे से मेट्रो परिचालन सामान्य हो पाया. मृतक की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसकी आनुमानिक उम्र करीब 50 वर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है