यात्रियों ने फुलेश्वर स्टेशन पर किया रेल अवरोध
खड़गपुर शाखा में ट्रेन परिचालन रहा बाधित
खड़गपुर शाखा में ट्रेन परिचालन रहा बाधित हावड़ा. बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के फुलेश्वर स्टेशन पर यात्रियों ने घंटों अवरोध किया. यात्रियों का आरोप था कि हर रोज लोकल ट्रेनें देरी से परिचालित हो रही हैं, ऐसे में लोगों कार्यालय जाने और छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में देर हो जाती है. यात्रियों की मांग थी कि रेलवे अधिकारी इस समस्या का तुरंत समाधान करें. ऑफिस टाइम में भारी संख्या में यात्रियों के रेल लाइन पर उतरने और प्रदर्शन करने के कारण खड़गपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. प्रदर्शन के कारण फुलेश्वर स्टेशन पर कई लोकल ट्रेनों के साथ एक मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा. ट्रेन अवरोध की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी यात्रियों को समझाया. रेलवे अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद ट्रेन अवरोध समाप्त हुआ. यात्रियों की शिकायत थी कि यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्कि आये दिन ट्रेनें लेट से चल रही हैं. ट्रेनों के लेट होने से हर रोज ऑफिस जाने में देरी हो रही है. यात्रियों का दावा है कि आये दिन रेल अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा. उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों में खड़गपुर, हावड़ा और सियालदह सहित कई शाखाओं में ट्रेनें रद्द हुई हैं. कभी ओवरहेड कार्य के लिए, तो कभी लाइन मरम्मत के लिए, कभी सिग्नलिंग कार्य के लिए, कई ट्रेनों को अंतराल पर रद्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है