यात्रियों को बस और ऐप कैब के लिए नहीं होगी परेशानी
परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने भाजपा द्वारा छात्रों पर पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ बुलाये गये 12 घंटे के बंद को लेकर कहा कि बंगाल की जनता ने बंद की राजनीति को अलविदा कह दिया है.
भाजपा के बुधवार के बंद के आह्वान पर बोले परिवहन संगठनों के प्रमुख
ऐप कैब संगठनों ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, कहा- कैब नहीं मिलने पर यात्री फोन कर ले सकते हैं सहायता
संवाददाता, कोलकाता
परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने भाजपा द्वारा छात्रों पर पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ बुलाये गये 12 घंटे के बंद को लेकर कहा कि बंगाल की जनता ने बंद की राजनीति को अलविदा कर दिया है. इससे जहां राज्य को भारी आर्थिक क्षति होती है, वहीं, जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. उनकी इस बात का समर्थन करते हुए परिवहन संगठनों का कहना है कि बुधवार को बस और ऐप कैब के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.ऑन लाइन कैब ऑपरेटर गिल्ड के इंद्रनील बनर्जी महासचिव ने कहा कि हम बंद का समर्थन नहीं करते हैं. बुधवार को ऐप कैब की पर्याप्त सुविधा रहेगी. यदि किसी को ऐप कैब नहीं मिलता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर (9804458045) पर फोन कर सहायता ले सकते हैं. इसी तरह ऑल बंगाल तृणमूल कैब ऑपरेटर ड्राइवर यूनियन (आइएनटीटीयूसी) महासचिव अर्णव गिरि ने बताया कि बुधवार को हमारे सभी कैब चालक सदस्य राजारहाट, न्यूटाउन, हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और सांतरागाछी के साथ दमदम एयरपोर्ट पर उपलब्ध रहेंगे. यदि किसी को कैब मिलने में समस्या होती है, तो वह हेल्प लाइन नंबर (7439824320) पर फोन कर सकता हैं.
ऑल बंगाल बस-मिनी बस समन्वय समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिलेश मुखर्जी ने बताया कि अचानक बंद की जानकारी हुई है. लेकिन इसके बाद भी हमने अपने सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों को बस चलाने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है