चंदननगर अस्पताल की छत से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या
उसका नाम प्रकाश चंद्र बाइन (43) है. मूल रूप से वह मुर्शिदाबाद का निवासी था.
हुगली. चंदननगर अस्पताल की छत से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. उसका नाम प्रकाश चंद्र बाइन (43) है. मूल रूप से वह मुर्शिदाबाद का निवासी था. विगत सात सालों से चंदननगर स्थित महाडांगा कॉलोनी में रह रहा था. उसे शुक्रवार रात पेट दर्द और खून की उल्टी की शिकायत के साथ यहां भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे मरीज अचानक आक्रामक हो गया. उसने टेबल से एक कैंची उठा ली और अन्य मरीजों और नर्सों को डराने लगा. फिर महिला चिकित्सा वार्ड में घुस गया. नर्सिंग स्टाफ के रूम के रास्ते छत पर जा पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी. उसे तुरंत आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, लेकिन रात तीन बजे ऑपरेशन थिएटर में उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गयी. सोमवार सुबह उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाया. उधर, हुगली के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मृगांक मौली कर सोमवार को अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अस्पताल अधीक्षक संतु घोष ने बताया कि मरीज तीन दिन पहले भर्ती हुआ था. उसका इलाज चल रहा था. वह नशे का आदी था. शराब न पीने के कारण वह आक्रामक हो गया और कैंची से डराते हुए अस्पताल की छत पर पहुंच गया और वहां से नीचे कूद गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है