एक बार फिर बढ़ सकती हैं पावरोटी की कीमतें

पावरोटी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है. मेट्रो गोल्ड एंड मॉर्डन व स्लाइस्ड एंड सैनडूच नामक संस्था ने दाम बढ़ाने का संकेत दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:53 AM

कोलकाता. पावरोटी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है. मेट्रो गोल्ड एंड मॉर्डन व स्लाइस्ड एंड सैनडूच नामक संस्था ने दाम बढ़ाने का संकेत दिया है. जानकारी के मुताबिक कीमतों में चार रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. 400 ग्राम पावरोटी इस समय 32 रुपये में मिल रहा है. अब यह 36 रुपये में मिलेगा. 15 नवंबर से नयी कीमत लागू हो सकती है. एक पाउंड पावरोटी की कीमत इस समय 28 रुपये है, जो बढ़ कर 32 रुपये हो सकती है. बताया जा रहा है कि मैदा, चीनी, तेल सहित अन्य चीजों की कीमत में इजाफा होने के कारण पावरोटी की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. कोलकाता में हर दिन दो लाख 30 हजार पीस पावरोटी की खपत होती है. मॉर्डन ब्रेड कंपनी के शांतिदेव भंडारी ने कहा कि कुछ कंपनियों ने पावरोटी की कीमत बढ़ा दी है. मल्टी ग्रेन पावरोटी में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार से 450 ग्राम पावरोटी अब 45 रुपये में बिकेगी. पहले इसकी कीमत 40 रुपये थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version