बस की चपेट में आने से राहगीर की मौत
तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गयी
कोलकाता. तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना एमजी रोड एवं सीआर एवेन्यू क्रॉसिंग पर गुरुवार रात की है. मृत राहगीर का नाम शंभुनाथ साव (54) बताया गया है. वह मस्जिदबाड़ी स्ट्रीट इलाके का निवासी था.
खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मध्यमग्राम-हावड़ा रूट की एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से हावड़ा की ओर जा रही थी. इसी दौरान एमजी रोड एवं सीआर एवेन्यू क्रॉसिंग पर 54 वर्षीय शंभुनाथ तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. तुरंत उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर घटना के बाद से फरार बस के चालक को तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है