तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर राहगीर की मौत
इधर, घायल बाइक चालक का नाम मोहम्मद मुदस्सर (24) बताया गया है.
कोलकाता. करया इलाके में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक राहगीर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे सीएनएमसी अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान सोमवार देर रात को चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना पार्क सर्कस के निकट चार नंबर ब्रिज के पास सोमवार रात 10.50 बजे के करीब की है. इस घटना में बाइक चालक को भी काफी चोट आयी है. मृत राहगीर का नाम बेचू खान (43) बताया गया है. वह तिलजला रोड का निवासी था. इधर, घायल बाइक चालक का नाम मोहम्मद मुदस्सर (24) बताया गया है. वह जाननगर रोड का निवासी बताया गया है. खबर पाकर करया थाने की पुलिस वहां पहुंची और राहगीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है. इस घटना के कारण कुछ देर तक वहां ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है