क्रिसमस पर जश्न में डूबे लोग

कोलकाता सहित राज्यभर के पर्यटन केंद्रों पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:19 AM

कोलकाता सहित राज्यभर के पर्यटन केंद्रों पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम

अलीपुर चिड़ियाघर में पहुंचे 69,152 लोग

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सहित देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोग बुधवार की सुबह रंग-बिरंगे परिधानों में गिरजाघरों में उमड़ पड़े और प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए. इससे पहले मंगलवार रात को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग समूहों में घूमते और ‘मेरी क्रिसमस’ कहकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आये. घड़ी की सूइयां 12 बजे पर पहुंचते ही आसमान आतिशबाजी से रोशन हो गया और गिरजाघरों की घंटियों की आवाज गूंज उठी. राज्य में क्रिसमस का हर्षोल्लास देखने को मिला. कोलकाता, कृष्णानगर, बरुईपुर और अलीपुरदुआर के ईसाई बहुल इलाकों में घरों को सजावटी रोशनी से सजाया गया. इस दिन को मनाने के लिए इन इलाकों में सामुदायिक भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. कोलकाता में सुबह से ही इको पार्क, अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया मेमोरियल और निक्को पार्क के टिकट काउंटरों के बाहर लंबी कतारें देखी गयीं. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में अलीपुर चिड़ियाघर में कुल 69,152 लोग आये.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ‘क्रिसमस मनाने वालों को शुभकामनाएं’ दीं. अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और निगरानी के लिए 11 निगरानी टावर स्थापित किये गये हैं. पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस मनाने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version