लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद शुरू किया था स्टार्टअप बिजनेस पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत हावड़ा. एयरहोस्टेस की नौकरी जाने के बाद आंदुल की रहने वाली पापिया घोषाल ने स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने का मन बनाया. उन्होंने स्थानीय क्लब की मदद से एक चाय दुकान खोली. धीरे-धीरे ग्राहकों की भीड़ भी जुटने लगी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया, जिसके चलते आखिककार पापिया को दुकान बंद करनी पड़ी. उन्होंने डोमजूर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवती ने जहां दुकान खोली थी, वह जगह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधीन है. इस मामले में पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. पापिया अंग्रेजी में स्नातक हैं. उन्होंने कुछ दिनों तक मॉडलिंग भी की. फिर ब्रिटिश काउंसिल से एयरहोस्टेस का कोर्स किया. उसके बाद कतर एयरवेज में एयरहोस्टेस बनीं. लेकिन लॉकडाउन में उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद पापिया एक अंग्रेजी स्कूल से जुड़ीं, लेकिन उस काम में मन नहीं लगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एमबीए चाय वाला का एक वीडियो देखकर वह काफी प्रेरित हुईं और चाय दुकान खोलने का मन बनाया. चार महीने पहले डोमजूर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर अंकुरहाटी के पास स्थानीय क्लब की मदद से उन्होंने दुकान खोल दी, जिसका नाम रखा- रशियन टी. सोशल मीडिया पर चाय दुकान वायरल होते ही ग्राहकों भीड़ जुटने लगी. ग्राहक पापिया के साथ सेल्फी भी लेने लगे. रील भी बनने लगे. इधर, ग्रामीणों (विशेषकर महिलाएं) ने दुकान बंद करने का फतवा जारी करते हुए दुकान में पोस्टर लगा दिया. विरोध देखकर पापिया को दोबारा दुकान खोलने की हिम्मत नहीं हुई. चाय दुकान पर ताला लगा हुआ है. महिलाओं का कहना है कि दुकान में आने वाले ग्राहक चाय का बहाना बना कर आते हैं. यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. उनका उद्देश्य कुछ और रहता है. महिलाओं ने पापिया के कपड़ों पर भी आपत्ति जतायी. वहीं, पापिया का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से दुकान खोली थी, लेकिन चारित्रिक दोष लगाकर उसकी दुकान को बंद कर दिया गया. यह कैसा न्याय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है