चुंचुड़ा : सड़क मरम्मत की मांग पर जीटी रोड पर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम, लग गया वाहनों का तांता

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:49 AM

प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम, लग गया वाहनों का तांता हुगली. चुंचुड़ा विधानसभा के अंतर्गत झांपपुकुर से साहागंज तक की सड़क बदहाल स्थिति में है. स्थानीय लोगों को चिंता है कि दुर्गापूजा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा बिना किसी अवरोध के मंडप तक पहुंच पायेगी या नहीं. बुधवार को झांपपुकुर के निवासियों ने जीटी रोड पर जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. सड़क को भी जाम कर दिया. बताया जाता है कि करीब दो किलोमीटर लंबे इस हिस्से में गड्ढों और उखड़े हुए पत्थरों के कारण स्कूल जानेवाले बच्चों, मरीजों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से परेशान होकर सुबह नौ बजे से स्थानीय निवासियों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. लेकिन वे पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इस कारण जीटी रोड पर जाम लग गया, जिससे आमलोगों को भारी असुविधा हुई. सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि एसडीओ कार्यालय में इस समस्या पर बैठक की जायेगी. चूंकि दुर्गापूजा नजदीक है, इसलिए स्थानीय लोग सड़क का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि पूजा के दौरान कोई समस्या न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version