विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नैहाटी-भाटपाड़ा में रैली का किया नेतृत्व
संवाददाता, नैहाटी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी-भाटपाड़ा में भाजपा के एक जुलूस का नेतृत्व किया. इस मौके पर श्री अधिकारी ने कहा कि बंगाल के लोग मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद दिल से दुर्गा पूजा उत्सव मनायेंगे.
उन्होंने कहा कि यह जल्द ही हो सकता है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हालांकि, यह व्यक्तिगत पसंद है कि त्योहार कैसे मनाया जाये. हम निश्चित रूप से देवी दुर्गा की पूजा करेंगे. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सबसे बड़ी मिथ्या वादी मुख्यमंत्री हैं. बैठक के लाइव प्रसारण में राज्य की जनता को पता चल जाता कि अस्पतालों में कितना भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि संदीप घोष के घर के डॉक्टर परीक्षा का प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका बरामद गया है.
उन्होंने कहा कि हम लिस्ट जारी कर सकते हैं कि जब नीट परीक्षा शुरु होने पहले ज्वाइंट इंट्रेस की परीक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास थी, तो उस समय तृणमूल नेताओं के 20 से ज्यादा बेटे-बेटियाें डॉक्टर के पेशे में शामिल हुए थे. इस रैली में राज्य शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, बैरकपुर सांगठनिक अध्यक्ष मनोज बनर्जी, राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, भाजपा नेता प्रियांगु पांडे, कुंदन सिंह समेत कई भाजपा नेता व समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है