शहर में रविवार की रात फिर सड़कों पर उतर आये लोग, किया विरोध प्रदर्शन
कलाकारों ने भी ''वी वांट जस्टिस'' के नारे लगाये.
कोलकाता. आरजी कर की घटना के बाद पीड़ित महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग पर महानगर में विभिन्न इलाकों में रविवार की रात को भी बड़ी संख्या में लोग हाथों में पोस्टर, बैनर और मशाल लेकर पीड़ित महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग पर घरों से बाहर निकले. शहर के श्याम बाजार, बेहला, जादवपुर समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर आधी रात को निकल कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और जल्द आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की और ””वी वांट जस्टिस”” के नारे लगाये. इसके कारण कई जगहों पर सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गयीं. आधी रात को भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. रविवार को दिन में बॉलीवुड के सितारे भी सड़कों पर उतर आये थे. कलाकारों ने भी ””वी वांट जस्टिस”” के नारे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है