13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा के शहरी अंचलों में जलजमाव से लोग परेशान

तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के अधिकतर इलाकों में जलजमाव की स्थिति अब भी बनी हुई है

तीन दिनों से 20 से अधिक वार्ड जलमग्न

संवाददाता, हावड़ा

तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के अधिकतर इलाकों में जलजमाव की स्थिति अब भी बनी हुई है. शनिवार से हावड़ा नगर निगम की ओर से विभिन्न इलाकों में पंप लगाये गये हैं, लेकिन हालात में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है.

अब भी 20 से अधिक वार्ड जलमग्न हैं. सबसे बुरी हालत उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा और बेलगछिया इलाके की है. उत्तर हावड़ा के घुसुड़ी, सलकिया के धर्मुतला, बामनगाछी सी रोड, बनारस रोड में पानी सड़कों पर जमा है. यही हाल मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा, इएम बाइपास, कदमतला, इच्छापुर सहित अन्य इलाकों का भी है. लिलुआ और बाली में भी यही स्थिति है. रविवार होने से शहरवासियों को परेशानी कम हुई, लेकिन यही हाल रहा तो सोमवार को स्कूल-कॉलेज और कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार, हुगली नदी का जलस्तर बढ़ जाने से लॉक गेट को खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा है. नदी में पानी का जलस्तर कम होने से ही स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही जलजमाव के बीच करंट की चपेट में आने से बांधाघाट इलाके में एमएससी की अंतिम वर्ष की छात्रा पूर्वी दास की जान चली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें