क्रिसमस पर लोग नहीं उठा सकेंगे ठंड का लुत्फ

अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल चार दिनों तक रात में तापमान में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:29 PM

कोलकाता. क्रिसमस पर इस बार कोलकाता सहित राज्य के लोग ठंड का लुत्फ नहीं उठा पायेंगे. अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल चार दिनों तक रात में तापमान में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. विभाग ने बताया कि 27 दिसंबर से रात में तापमान कुछ कम हो सकता है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. विभाग ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को को पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में कुहासा का असर हो सकता है. कुहासा को लेकर कोई सतर्कता जारी नहीं की गयी है. दक्षिण बंगाल की तरह उत्तर बंगाल में भी लगभग इसी तरह का मौसम रहेगा. उत्तर बंगाल के कुछ जिलों के लिए कुहासे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version