ऑनलाइन निवेश में मोटी रकम मिलने का झांसा देकर उड़ा लिये 1.78 करोड़ की रकम

नदिया से तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:08 PM

नदिया से तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम मिलने का प्रलोभन देकर किस्तों में 1.78 करोड़ रुपये की जालसाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नदिया के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम आलमगीर मोल्ला (30) मिंजारुल मोल्ला (35) और सुमन मंडी (42) बताये गये हैं. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड, कई सारे टेलीकॉम कंपनियों के सिमकार्ड और कई सारे बैंकों के चेक बुक और पासबुक जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के तरुण कुमार सरकार गत वर्ष 16 दिसंबर को इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक आया. जिसमें ऑनलाइन निवेश किस तरीके से किया जाये और किस हथकंडे को अपनाकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बटोरा जाये, इस बारे में जानकारी देने की बात कही गयी. उसने लिंक को क्लिक कर एक ऐप के जरिये उनका ग्रुप ज्वाइन कर लिया.

पीड़ित का आरोप है कि उस ग्रुप में कई ऐसे लोग थे, जो हाई रिटर्न मिलने की बातें कर रहे थे, जिसे देखकर उनका मन भी निवेश करने का हो गया, जिसके बाद उन्होंने किस्तों में 1.78 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. इसके बाद अचानक एक दिन वह उस ग्रुप से बाहर कर दिये गये. उसके बाद लिंक भेजने वालों में से किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का पता चला.

इसके बाद उसने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर नदिया जिले में स्थित विभिन्न इलाकों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ कर ठगी की रकम को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version