जलजमाव को लेकर लोगों का गुस्सा जायज : डॉ चक्रवर्ती

शनिवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में हुए जल जमाव से लोगों को गुस्सा फूट पड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:56 AM

निगम के इंजीनियर को और सक्रिय होने की दी हिदायत

संवाददाता, हावड़ा.

शनिवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में हुए जल जमाव से लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सलकिया सहित अन्य जगहों पर जल जमाव को लेकर प्रदर्शन किया था.इसी बीच निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने लोगों के गुस्से को जायज ठहराया है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं. उनका गुस्सा बिल्कुल सही है, लेकिन निगम जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. ये बातें उन्होंने निगम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्थायी तौर पर समस्या का निदान किया जा रहा है. बाद में स्थायी समाधान होगा. यह समस्या पिछले 15-20 वर्षों से हैं. 20 दिनों में समस्या का निदान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि निगम के इंजीनियर को और अधिक सक्रिय होने की हिदायत दी गयी है.

जल-जमाव से परेशान लोगों ने सोमवार को दोपहर में ड्रेनेज कैनाल रोड पर पथावरोध कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बड़े नालों की सफाई नहीं होने के कारण यह समस्या हर साल रहती है. इस मौके पर डॉ सुजय चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया. हालांकि डॉ चक्रवर्ती के आश्वासन के बाद अवरोध खत्म कर दिया गया.

अब खुद करेंगे एजेंसियों के भुगतान बिल की जांच : डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि शहर में बड़े नालों की सफाई का जिम्मा एजेंसी को दिया जाता है, जबकि छोटे नालों की सफाई निगम के जिम्मे हैं. अब से वह खुद एजेंसी की ओर से दिये जाने वाले बिल की जांच करेंगे. बड़े नालों की सफाई ठीक से हुई है कि नहीं, इस पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी. साथ ही रोजाना निकासी व्यवस्था को लेकर एक बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version