22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने नियुक्ति के लिए राज्य सचिवालय से मांगी अनुमति

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने स्वास्थ्य इकाइयों में मेडिकल ऑफिसर के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी है.

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने स्वास्थ्य इकाइयों में मेडिकल ऑफिसर के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी है. पता चला है कि केएमसी ‘मेडिकल ऑफिसर स्पेशियलिस्ट कैडर’ के तहत मेडिकल ऑफिसर (प्रसूति एवं स्त्री रोग) के 11 रिक्त पदों को भरना चाहता है. जानकारी के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये सुझावों के बाद केएमसी ने यह पहल शुरू की है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर जांच, ओपीडी के रूप में बाह्य रोगी जांच, सामान्य प्रसव, परिवार नियोजन आदि में उनकी सेवा की निरंतरता बनाये रखने के लिए मेडिकल ऑफिसर होने चाहिए. केएमसी ने पश्चिम बंगाल निकाय सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती कर रिक्तियों को भरना चाहता है. इसके लिए राज्य सरकार का भी अनुमोदन होना चाहिए, उसके बाद ही वित्त विभाग द्वारा इस पर सहमति दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव को निगम के एमएमआइसी की बैठक में पहले ही मंजूरी दे दी गयी थी. इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का कहना है कि केएमसी, प्राथमिक स्तर पर काम करता है, अगर वहां उचित उपचार दिया जाये, तो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पतालों में जाने से रोका जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें