12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी संजय राय के नार्को टेस्ट की नहीं मिली अनुमति

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय के नार्को टेस्ट की अनुमति देने से कोर्ट ने इंकार कर दिया.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय के नार्को टेस्ट की अनुमति देने से कोर्ट ने इंकार कर दिया. मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारी ने शुक्रवार को सियालदह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में आरोपी का नार्को टेस्ट कराने का आवेदन किया, लेकिन अदालत ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया. संजय समेत 12 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही हो चुका है. हालांकि, उससे संतुष्ट नहीं होकर सीबीआइ ने नार्को टेस्ट की ओर रुख किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए कोर्ट में अपील की थी. इस बाबत आरोपी राय को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, लेकिन उसने मजिस्ट्रेट के सामने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं दी, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ के आवेदन को स्वीकार नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें