भाजपा को आज चिड़ियाघर तक जुलूस निकालने की अनुमति
अलीपुर चिड़ियाघर तक जुलूस निकालने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट ने भाजपा को अनुमति प्रदान कर दी है.
कोलकाता. अलीपुर चिड़ियाघर तक जुलूस निकालने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट ने भाजपा को अनुमति प्रदान कर दी है. चिड़ियाघर की जमीन को अवैध रूप से वाणिज्यिक काम में उपयोग करने के विरोध में नौ जनवरी को रवींद्र सदन से चिड़ियाघर तक जुलूस निकाला जायेगा. पुलिस से इसकी अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा हाइकोर्ट पहुंची थी. न्यायाधीश जय सेनगुप्त ने जुलूस की अनुमति देते हुए कहा कि जुलूस को पीटीएस होकर चिड़ियाघर के सामने से होकर नेशनल लाइब्रेरी के सामने खत्म कर देना होगा. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जुलूस निकालना होगा. एक हजार से ज्यादा लोग इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं. जुलूस का नेतृत्व विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी करेंगे. बता दें कि चिड़ियाघर के विपरीत पशु अस्पताल है. उसके पास ही रंगीन मछलियों का बड़ा एक्वेरियम है. आरोप है कि पशु अस्पताल व एक्वेरियम को हटा दिया जायेगा. वहां पर प्रमोटिंग का काम करने का आरोप लोग लगा रहे हैं. इसका विरोध भी शुरू हो गया है. इसे लेकर ही भाजपा की ओर से विरोध जुलूस निकालने का फैसला लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है