कोलकाता/नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरजी कर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगे जाने का अनुरोध किया गया था. प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका दायर करने वाले वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि न्यायालय के पास ऐसा आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है. पीठ ने कहा, ‘यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. आप बार के सदस्य हैं. हम जो कहते हैं, उसके लिए हमें आपकी पुष्टि की आवश्यकता नहीं है. आप जो कहते हैं, वह कानूनी अनुशासन के नियमों के अनुसार होना चाहिए.’ पीठ ने कहा, ‘अगर आप मुझसे यह निर्देश देने के लिए कहते हैं कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए तो यह हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है.’’ फूलबागान : अपार्टमेंट की 22वीं मंजिल पर लगी आग कोलकाता. महानगर के फूलबागान थाना क्षेत्र में स्थित 36 मंजिली एक अपार्टमेंट की 22वीं मंजिल पर स्थित एक कमरे में आग लग गयी. घटना मंगलवार तड़के 3.30 बजे की है. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पाया. इकिसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है