जुलूस की अनुमित के लिए कांग्रेस ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका
मालूम रहे कि कांग्रेस ने 29 अगस्त को कॉलेज स्क्वायर से श्याम बाजार तक जुलूस निकालने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी.
कोलकाता. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जुलूस निकालने की अनुमति के लिए मंगलवार को हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. मालूम रहे कि कांग्रेस ने 29 अगस्त को कॉलेज स्क्वायर से श्याम बाजार तक जुलूस निकालने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी. इसके बाद कांग्रेस ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मंगलवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने मामला दायर करने की अनुमति दे दी. इस मामले की सुनवाई बुधवार को हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी धर्मतला में धरना-प्रदर्शन की अनुमति को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दी है. इस मामले को भी न्यायाधीश से अनुमति मिल गयी है. बुधवार को दोनों मामलों की सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है