खेलप्रेमियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका

मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने दोनों मामलों को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 2:06 AM

कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले खेलप्रेमियों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिकाएं दायर की गयी हैं. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने दोनों मामलों को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है. मंगलवार को सुनवाई होगी. बता दें कि रविवार को मोहन बगान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के संचालकों, खिलाड़ियों और समर्थकों के अलावा भारतीय फुटबॉल संघ के पदाधिकारी भी न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे. कोलकाता के पूर्वी छोर पर स्थित ईएम बाइपास को जाम करने के साथ ही बेलियाघाटा, रूबी मोड़, उल्टाडांगा, बंगाल केमिकल, सॉल्टलेक स्टेडियम के वीआइपी गेट मोड़ आदि पर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया था और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था.

चिकित्सकों को हड़ताल खत्म करने का आदेश दे कोर्ट

घटना के बाद से आरजी कर सहित राज्य के अन्य अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़ कर सभी विभाग की सेवाएं बंद हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ चिकित्सक डॉ कुणाल साहा ने याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि हड़ताल से चिकित्सकीय सेवा चरमरा गयी है. मरीज व उनके परिजन काफी परेशान हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोर्ट चिकित्सकों से काम पर वापस लौटने का आदेश जारी करे. मुख्य न्यायाधीश ने इस याचिका को तत्काल स्वीकृति प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version