पीजी ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में की 10 सर्जरी
पहली बार राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में एक ही दिन में इतनी सर्जरी हुई है.
कोलकाता. एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल ने साल के अंत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आर्थोपेडिक विभाग में एक ही दिन में 10 सर्जरी की गयी, जिसमें प्रत्यारोपण जैसा जटिल ऑपरेशन भी शामिल है. पहली बार राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में एक ही दिन में इतनी सर्जरी हुई है. इससे पहले पीजी में ही एक दिन में आठ ऑपरेशन किये गये थे. बता दें कि पीजी में चार ऑपरेशन थियेटर (ओटी) हैं. मंगलवार सुबह 9:30 बजे प्रत्येक ओटी में सर्जरी की गयी. इस दौरान आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों ने तीन घुटना प्रतिस्थापन, दो कूल्हे का प्रतिस्थापन और पांच बायोपोलर अर्ध-कूल्हे का ट्रांसप्लांट किया. जिन मरीजों की सर्जरी हुई उनकी उम्र 51 से 75 वर्ष के बीच थी. फिलहाल सभी की शारीरिक स्थिति स्थिर है. शनिवार को 10 में से नौ मरीजों की छुट्टी दे दी गयी. सर्जिकल टीम में आर्थोपेडिक सर्जन प्रोफेसर डॉ आलोकशोवन दत्ता, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्नव करमाकर, सहायक प्रोफेसर डॉ अभिजीत बसाक और आरएमओ डॉ अरिजीत दास शामिल थे. दूसरी ओर, एनेस्थीसिया टीम में डॉ ध्रुव भौमिक, डॉ देवाशीष मल्लिक और उनकी टीम शामिल थी. इस संदर्भ में डॉ अर्नव करमाकर ने कहा अभी तक आर्थोपेडिक के क्षेत्र में प्रत्यारोपण जैसी सर्जरी निजी अस्पतालों में होती थी. लेकिन, यह स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत अब पीजी में भी हो रहा है. क्योंकि, ट्रांसप्लांट में कम से कम 2-3 लाख रुपये खर्च होते हैं. अब स्वास्थ्य साथी कार्ड से निजी अस्पतालों में ऐसी सर्जरी बंद हो गयी है. परिणामस्वरूप सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. इसलिए डॉक्टरों को यह डर है कि अगर एक दिन में पंद्रह सर्जरी भी की जाये, तो आने वाले दिनों में कई मरीज सरकारी अस्पतालों में सर्जरी के लिए इंतजार करते नजर आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है