शनिवार रात वार्ड में जब मरीजों को खाना परोसा जा रहा था, तो युवक अचानक उत्तेजित हो गया
संवाददाता, कोलकाता
एसएसकेएम (पीजी) में शनिवार रात एक मरीज ने नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य अस्पताल कर्मियों की पिटाई कर दी. आरोपी सोदपुर का रहने वाला है. वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित है. पीजी के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में उसकी चिकित्सा चल रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मरीज लंबे समय से विभाग में भर्ती है. उसका कोई भी परिजन उससे मिलने नहीं आता.
शनिवार रात वार्ड में जब मरीजों को खाना परोसा जा रहा था, तो युवक अचानक उत्तेजित हो गया. वह घर जाने के लिए चिल्ला रहा था. मरीज की चीख सुनकर वार्ड की प्रभारी नर्स मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश की. इसी दौरान ने मरीज ने सलाइन की बोतल टांगने वाले स्टैंड से नर्स की पिटाई कर दी. नर्स की पीठ पर चोट लगी है.
जब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड नर्स को बचाने दौड़े, तो मरीज ने उनकी भी पिटाई कर दी. उसका उपद्रव करीब डेढ़ घंटे तक चला. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मरीज से पूछताछ भी की है. हालांकि, इस संबंध में अस्पताल अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है