बीएसएफ के ऑपरेशन में बंकरों से मिली 1.4 करोड़ की फेंसिडील

इस ऑपरेशन लोहे के स्टोरेज टंकी से बनाये गये जिन तीन बंकरों का पता लगाया गया, उनमें से फेंसिडील की 62,200 बोतलें बरामद की गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:33 AM

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी ने ड्रग्स की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नदिया के किशनगंज थाना अंतर्गत माजदिया के नागहटा इलाके में एक बहुत बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. शुक्रवार को अपराह्न से शुरु किया गया अभियान शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे तक चला. इस ऑपरेशन लोहे के स्टोरेज टंकी से बनाये गये जिन तीन बंकरों का पता लगाया गया, उनमें से फेंसिडील की 62,200 बोतलें बरामद की गयीं. इनकी कीमत करीब 1,40,58,444 रुपये आंकी गयी है. इसकी जानकारी इस दिन अपराह्न बीएसएफ की ओर से दी गयी है. फिलहाल, बंकरों बनाने वालों तक पहुंचने के लिए संबंधित जांच एजेंसियां जुट गयी हैं. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व प्रवक्ता एनके पांडेय ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता, साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि तस्करों के इस जटिल नेटवर्क पर और अधिक जानकारी जुटायी जा रही है, जिससे आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version