संदीप घोष के साथ वायरल हुई जूनियर डॉक्टर्स एसाेसिएशन के सदस्यों की तस्वीर

इन सब के बीच जूनियर डॉक्टरों के एक अन्य संगठन 'जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन' का जन्म हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:06 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट लगातार आंदोलन कर रहा है. चिकित्सकों के इस आंदोलन को आम लोगों के साथ सीनियर डॉक्टरों का भी समर्थन प्राप्त है. इन सब के बीच जूनियर डॉक्टरों के एक अन्य संगठन ”जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन” का जन्म हुआ है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जिन 51 जूनियर चिकित्सक और छात्रों पर थ्रेट कल्चर के आरोप में दोषी ठहराये गये थे, वे सभी इस एसोसिएशन में शामिल हैं. इस बीच जूनियर डॉक्टरों के इस नये संगठन के कुछ सदस्यों की फोटो सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और डॉ आशीष पांडेय के साथ वायरल हो रही है. संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ श्रीश को डॉ अविक दे के साथ भी देखा गया है. इस तरह ही फोटो वायरल होने के बाद विवाद और गहराता जा रहा है.ज्ञात हो कि उक्त 51 चिकित्सक व छात्रों को कॉलेज काउंसिल की बैठक में कॉलेज हॉस्टल से निलंबित कर दिया था, पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी है. अब उन लोगों ने नया संगठन भी तैयार कर लिया है. वायरल फोटो के संबंध में श्रीश ने कहा- प्रिंसिपल के साथ छात्र का फोटो होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसके लिए हमें दोषी नहीं बताया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version