गंगासागर पहुंचने लगे तीर्थयात्री, मेले की तैयारियां पूरी, आज आयेंगी सीएम
दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर स्नान के लिए अभी से ही तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं.
बांग्लादेश के हालात को देखते हुए सागरद्वीप में जलमार्ग की भी सुरक्षा बढ़ायी गयी
सागरद्वीप से अमर शक्ति
दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर स्नान के लिए अभी से ही तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं. तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस साल आठ जनवरी को सागरद्वीप के तट पर गंगासागर मेले का आगाज होगा. इस बीच, मेला शुरू होने से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सोमवार को सागरद्वीप पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता ने बताया कि सीएम सोमवार दोपहर में कोलकाता से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर सागरद्वीप में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम जायेंगी. वहां पूजा-अर्चना के बाद कपिल मुनि आश्रम पहुंचेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीएम सुमित गुप्ता ने बताया कि गंगासागर आने वाले पुण्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये गये हैं. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जलमार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जलमार्गों की सुरक्षा के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड, इंडियन नेवी के साथ पश्चिम बंगाल सरकार की तटवर्ती पुलिस व सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कहीं भी किसी प्रकार की चूक न हो. डीएम गुप्ता ने बताया कि सागर में पुण्यार्थियों के स्नान के दौरान भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेड लगाये गये हैं. पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. सुंदरवन विकास मंत्री व गंगासागर बकखाली विकास प्राधिकरण के चेयरमैन बंकिम चंद्र हाजरा ने बताया कि सागर तट पर कटाव रोकने के लिए सीमा बांध योजना लागू की गयी है, जिस पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. कपिल मुनि आश्रम के ठीक सामने दो किलोमीटर सागर तट पर तटबंध तैयार किया गया है. कटाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सर्वे किया जा रहा है. गौरतलब है कि सदियों से लोग गंगासागर में पावन डुबकी के लिए आते रहे हैं. गंगासागर मेले के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है. किसी सड़क मार्ग से जुड़े न होने के बावजूद प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पुण्यार्थी यहां पहुंचते हैं और गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाते हैं.खास बातें
मकर संक्रांति के दौरान गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए सागरद्वीप पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु इकट्ठा होते हैंमेले के मद्देनजर दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप और उसके आसपास लगभग 13,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया गया हैपुलिसकर्मियों के साथ सादे पोशाक वाले सुरक्षाकर्मी भी सागरद्वीप और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात रहेंगेपिछले वर्षों की तरह प्रशासन इस साल भी तटरक्षक बल की मदद से तटों की निगरानी करेगा और मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ के जवान भी मौजूद रहेंगेसागरद्वीप के चारों ओर, खासकर कचुबेड़िया से मेला क्षेत्र तक और कपिल मुनि आश्रम के आसपास अतिरिक्त लाइटें लगायी गयी हैंकुल 1,150 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है