महिला सुरक्षा में तैनात रहेंगी पिंक मोबाइल वैन
चुंचुड़ा के रवींद्र भवन में दुर्गापूजा के चेक वितरण कार्यक्रम के बाद चंदननगर के सीपी अमित पी जावालगी ने पिंक मोबाइल वैन का उद्घाटन किया.
प्रतिनिधि, हुगली
चुंचुड़ा के रवींद्र भवन में दुर्गापूजा के चेक वितरण कार्यक्रम के बाद चंदननगर के सीपी अमित पी जावालगी ने पिंक मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. मौके पर हुगली की जिला शासक मुक्ता आर्य, जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, विधायक असित मजूमदार, विधायक तपन दासगुप्ता, चंदननगर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित अग्रवाल उर्फ मुन्ना, चांपदानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, चुंचुड़ा के अमित राय, बांसबेड़िया के चेयरमैन आदित्य नियोगी, डीसीपी चंदननगर अलकनंदा भवाल, डीसीपी हेड क्वार्टर ईशानी पाल, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, चुंचुड़ा की एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला और आइसी रामेश्वर ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सीपी ने बताया कि शहर में महिला सुरक्षा के लिए महिला बल कार्य करेगा. पिंक मोबाइल वैन विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त करेगी. वहीं, विनर्स टीम बाइक से गलियों में नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि यह बल अस्पतालों में भी गश्त करेगा. अस्पतालों के सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा कैसे बनाये रखनी है, इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा.326 मेडिकल टीम जिले में है कार्यरत : डीएम
डीएम मुक्ता आर्य ने बताया कि राहत शिविरों से लेकर आपदा प्रभावितों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. पूरे जिले में 326 मेडिकल टीम लोगों के स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत है. खानाकुल 2 ब्लॉक के मारोखाना, चिंगड़ा, धानोगड़ी, जगतपुर, नतीबपुर, पलाशपाई, राजहाटी छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अब पानी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है