‘दुआरे सरकार’ शिविर में पिस्तौल दिखा कर किया हंगामा, उपप्रधान के बॉडीगार्ड को किया गया क्लोज
आरोप है कि तृणमूल के दो गुटों में झड़प के दौरान उपप्रधान के बॉडीगार्ड शेख शाहजहां ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर दूसरे गुट के खिलाफ तान दी.
हुगली. जिले के तारकेश्वर के नाइटामाल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान शेख मोनिरुल के बॉडीगार्ड शेख शाहजहां को ड्यूटी से हटा दिया गया है. घटना मंगलवार को तारकेश्वर के क्षुद्र रामपुर हाइस्कूल में ‘दुआरे सरकार’ के शिविर में हुई. आरोप है कि तृणमूल के दो गुटों में झड़प के दौरान उपप्रधान के बॉडीगार्ड शेख शाहजहां ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर दूसरे गुट के खिलाफ तान दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हुगली ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई की. हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि मौके पर क्या स्थिति बनी थी और क्यों पिस्टल निकालनी पड़ी, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही, उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है