कोलकाता. महानगर के 99 नंबर वार्ड स्थित बाघाजतिन के विद्यासागर कॉलोनी में स्थित क्षतिग्रस्त चार मंजिली इमारत बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति दी गयी थी. हालांकि, निगम की ओर से तीन मंजिली इमारत बनाने की ही अनुमति दी गयी थी. पर अवैध तरीके से चौथा तल तैयार किया गया था. बता दें कि वार्ड की पार्षद मिताली बनर्जी और 97 नंबर वार्ड के पार्षद सह जादवपुर से विधायक देबब्रत मजूमदार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे. इस संबंध में मिताली ने बताया कि 17 दिसंबर से इमारत की मरम्मत करायी जा रही है. हरियाणा की एक कंपनी मरम्मत कर रही थी. उन्होंने बताया कि जल्द ही निगम की ओर से प्रमोटर व संबंधित लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जायेगी. मिताली ने कहा : मैं इस वार्ड की पार्षद हूं. इस क्षेत्र में चार मंजिली इमारत के निर्माण की इजाजत नहीं दी जाती है. इमारत तीन मंजिल तक ही बनायी जा सकती है. क्या इमारत निगम के नियमों के तहत बनाया गया था, उन्होंने कहा : इस बारे में नगर निगम के रजिस्टर में देखना होगा. मिताली ने झुकी हुई इमारत के भविष्य के बारे में कहा कि इसे पूरी तरह से ध्वस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा : हम चाहते हैं कि प्रमोटरों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. उन्होंने बताया कि इमारत का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं, वार्ड नंबर 97 के पार्षद और स्थानीय विधायक देबब्रत ने कहा : इमारत 10-12 साल पुरानी है. बताया कि हरियाणा की एक कंपनी की मदद से झुकी हुई इमारत को ”लिफ्ट” करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन ऐसे काम के लिए निगम से अनुमति की जरूरत होती है. पर अनुमति नहीं ली गयी थी. बिना अनुमति के यह काम कैसे हो रहा था, इसकी जांच होनी चाहिए. हमने पुलिस से इस पर गौर करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है