नाटककार ने आरजी कर मुद्दे पर पुरस्कार लौटाया

राज्य सरकार का ‘सर्वश्रेष्ठ रंगमंच निर्देशक’ पुरस्कार लौटाने की घोषणा की

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:58 PM

कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ नागरिक संगठनों के विरोध के बीच, बांग्ला रंगमंच की हस्ती बिप्लब बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को आरजी कर मुद्दे पर राज्य सरकार का ‘सर्वश्रेष्ठ रंगमंच निर्देशक’ पुरस्कार लौटाने की घोषणा की. नाटककार व निर्देशक बिप्लब बंद्योपाध्याय ने एक बयान में कहा कि वह पश्चिमबंग नाट्य अकादमी द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में उन्हें दिया गया पुरस्कार और 30,000 रुपये की धनराशि लौटा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और ‘पक्षपाती’ पुलिस बल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले में ‘तथ्यों को छिपाना’ चाहते हैं. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा : मुझे लगता है कि ऐसे पुरस्कारों के पीछे मुख्य मानदंड किसी की प्रतिभा और योग्यता नहीं बल्कि चाटुकारिता और राज्य को बिना शर्त समर्थन है. फरवरी में इस सम्मान को स्वीकार करते समय मुझे इसका एहसास नहीं हुआ. उन्होंने कहा : मैं एक इंसान के तौर पर शर्मिंदा और दुखी महसूस कर रहा हूं. और आरजी कर घटना के बाद राज्य की शर्मनाक अति सक्रियता से आहत हूं.

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि आरजी कर घटना के बाद वह राज्य सरकार का कोई भी पुरस्कार नहीं रख सकते. एक सप्ताह पहले, मालदा जिले के प्रसिद्ध रंगमंच समूह ‘समबेत प्रयास’ ने कहा था कि वह आरजी कर मुद्दे से निबटने के सरकार के तरीके के विरोध में 50,000 रुपये का राज्य अनुदान लौटा देगा. राज्य द्वारा संचालित पश्चिमबंग नाट्य अकादमी समूह नाट्य कला को सहयोग और बढ़ावा देने के लिए राज्य भर के नाट्य समूहों को 50,000 रुपये का अनुदान प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version