Loading election data...

चंदन ने सरकारी अवॉर्ड लौटाने का किया एलान

नाट्यकार चंदन सेन ने अवॉर्ड लौटाने का किया एलान

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:59 PM

बैरकपुर. आरजी कर की घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. हर होई अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहा है. राज्य के कला जगत के लोग भी विरोध में उतर आये हैं. इस बीच रंगमच के प्रख्यात कलाकार चंदन सेन ने थिएटर जगत का बड़ा अवार्ड ‘दीनबंधु मित्र पुरस्कार’ लौटाने की घोषणा की है. इस मामले में पहली बार किसी ने सरकारी पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है. बता दें कि दो दिन पहले अभिनेता व तृणमूल विधायक कंचन मल्लिक ने प्रदर्शनकारियों से सरकार की ओर से उन्हें दिये गये पुरस्कार को वापस करने का आग्रह किया था. इस पर चंदन सेन ने कहा,“ कंचन मल्लिक के सोशल मीडिया पर भड़कने के बाद मैंने महसूस किया कि राज्य सरकार से मिला पुरस्कार रखना मेरे लिए अपमानजनक है. इसके बाद ही मैंने राज्य सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव को ई-मेल भेज पुरस्कार लौटाने की सूचना दे दी.” बता दें कि बैरकपुर थिएटर में उनके योगदान के लिए गत 2017 में राज्य सरकार और संस्कृति विभाग की ओर से श्री सेन को दीनबंधु मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version