कोलकाता. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डाॅ अतुल गोयल ने पश्चिम बंगाल सहित सभी राज्यों में जहर सूचना केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया. इस जहर सूचना केंद्र को बंगाल के किन्हीं दो मेडिकल कॉलेजों में खोले जाने का प्रस्ताव दिया गया है, ताकि सर्पदंश से पीड़ितों में शीघ्रता से एंटी वेनम इंजेक्ट किया जा सके. बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018 में एक जहर सूचना केंद्र स्थापित किया गया था. लेकिन किसी कारण कॉलेज प्रबंधन ने इस सूचना केंद्र को बंद कर दिया. पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पत्र के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जहर सूचना केंद्र को दोबारा खोले जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है