अवैध तरीके से देश में हुआ था दाखिल, बना रखे थे फर्जी भारतीय पहचान पत्र
काफी दिनों से पार्क स्ट्रीट इलाके में कर रहा था कपड़े का व्यवसायकोलकाता. शहर के पार्क स्ट्रीट इलाके से पुलिस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद अबीउर रहमान (37) है. उसे गुरुवार रात करीब 12 बजे मार्क्विस स्ट्रीट से दबोचा गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश के नरैल जिले के नूतनगंज स्थित कुरिग्राम गांव का निवासी है. वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था और यहीं रहने लगा. उसके खिलाफ द फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे छह जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी लंबे समय से पार्क स्ट्रीट इलाके में कपड़े का व्यवसाय कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार रात करीब 12 बजे मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से मोहम्मद अबीउर रहमान नामक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ शुरू की. उसने पुलिसकर्मियों को कुछ कागजात दिखाये, जो जांच में फर्जी पाये गये. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि उसने यहां आने के बाद फर्जी पहचान पत्र (धार कार्ड, पैन कार्ड) सहित अन्य दस्तावेज बनवाये. पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में इलाज के लिए कोलकाता आये बांग्लादेशी नागरिक वैध कागजात के साथ ठहरते हैं. इसी का फायदा उठा उसने भी यहां कपड़े का व्यवसाय शुरू कर दिया था. वह कहां रहता था, इस बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है. कभी खिदिरपुर, कभी तालतला, कभी मध्यमग्राम, तो कभी वाटगंज में रहने की बात कह रहा है. पुलिस का अनुमान है कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. यह जांच की जा रही है कि कपड़ा व्यवसाय की आड़ में वह फर्जी भारतीय दस्तावेज का इस्तेमाल किसी अवैध काम के लिए तो नहीं कर रहा था.बालुरघाट में पुलिस ने अवैध रूप से छिप कर रह रहे बांग्लादेशी युवक को किया अरेस्ट
कोलकाता. अवैध रूप से भारत में छिप कर रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को बालुरघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार शाम बालुरघाट के राजुआ इलाके से उसे पकड़ा गया. उसका नाम मोहसिन मंडल बताया गया है. वह बांग्लादेश के नवगां जिला के पलीपाड़ा ग्राम का रहनेवाला है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही वह सीमा पार कर यहां पहुंचा था और एक घर में छिप कर रह रहा था. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उक्त घर में अभियान चला कर उसे गिरफ्तार किया. उसे घर में आश्रय देनेवाले मकान मालिक मुख्तार मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह किस उद्देश्य से भारत आया था, कहां-कहां गया था, इसकी जांच की जा रही है. डीएसपी हेडक्वार्टर विक्रम प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.नदिया : तीन बांग्लादेशी सहित छह पकड़े गये
कल्याणी. बांग्लादेश से अवैध तरीके से नदिया जिले में प्रवेश कर रहे तीन बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी मदद करने के आरोप में तीन भारतीय दलाल भी पकड़े गये हैं. गुरुवार रात को हांसखाली और गंगनापुर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला इन्हें दबोचा. गिरफ्तार बांग्लादेशियों में से दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. इनके नाम अरिफुल इस्लाम (39), रोकिया इस्लाम (18) और सूमी खातून (30) हैं . सभी बांग्लादेश के चुयाडांगा के निवासी हैं. वहीं, पकड़े गये भारतीय दलालों की पहचान ओमसेड मल्लिक (62), बासुदेब मजूमदार और आशीष धारा (25) के रूप में हुई है. ये हांसखाली, गंगनापुर और धानतला के रहने वाले बताये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है